भुवनेश्वर : ट्विन सिटी कमिश्नरेट पुलिस आज शहर की कई सड़कों पर यातायात प्रतिबंध लगाएगी। यह निर्णय तीन दिवसीय डीजी/आईजीपी सम्मेलन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वीवीआईपी के आगमन को देखते हुए लिया गया है।
29 नवंबर 2024 के लिए यातायात प्रतिबंध
निर्दिष्ट समय के दौरान निम्नलिखित सड़कों और कनेक्टिंग लेन पर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगा :
- दोपहर 1:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक: एयरपोर्ट स्क्वायर से पीएमजी स्क्वायर via हॉस्पिटल स्क्वायर और एजी स्क्वायर।
- शाम 4:45 बजे से शाम 5:25 बजे तक: एयरपोर्ट स्क्वायर → हॉस्पिटल स्क्वायर → एजी स्क्वायर → राजभवन स्क्वायर।
- शाम 6:00 बजे से शाम 6:45 बजे तक: राजभवन स्क्वायर → एजी स्क्वायर → हाउसिंग बोर्ड स्क्वायर → राम मंदिर स्क्वायर → मास्टर कैंटीन स्क्वायर।
- शाम 7:30 बजे से शाम 8:20 बजे तक: एजी स्क्वायर → रवींद्र मंडप स्क्वायर → 120 बटालियन स्क्वायर → जयदेव विहार → नाल्को स्क्वायर।
- शाम 8:25 बजे से शाम 8:50 बजे तक: राजभवन स्क्वायर → एजी स्क्वायर → हाउसिंग बोर्ड स्क्वायर → राम मंदिर स्क्वायर → मास्टर कैंटीन स्क्वायर।
- छत्तीसगढ़ में लोन वर्राटू अभियान का असर, जन मिलिशिया कमांडर धनरू ने किया आत्मसमर्पण
- मुरैना पहुंचे मंत्री करण सिंह: ब्लास्ट पीड़ितों से रोका, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, मुर्दाबाद के लगाए नारे
- पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे CM नीतीश कुमार, पुण्य तिथि पर पिता कविराज रामलखन सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि
- Bangladesh: अमेरिका का बड़ा बयान- ये अल्पसंख्यक ही नहीं पूरे बांग्लादेश देश पर है अस्तित्व का खतरा
- इस नर्सिंग कॉलेज का पता लगाने वाले को मिलेगा एक लाख का इनाम, NSUI ने की घोषणा, जानें क्या है पूरा मामला