भुवनेश्वर : ट्विन सिटी कमिश्नरेट पुलिस आज शहर की कई सड़कों पर यातायात प्रतिबंध लगाएगी। यह निर्णय तीन दिवसीय डीजी/आईजीपी सम्मेलन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वीवीआईपी के आगमन को देखते हुए लिया गया है।
29 नवंबर 2024 के लिए यातायात प्रतिबंध
निर्दिष्ट समय के दौरान निम्नलिखित सड़कों और कनेक्टिंग लेन पर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगा :
- दोपहर 1:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक: एयरपोर्ट स्क्वायर से पीएमजी स्क्वायर via हॉस्पिटल स्क्वायर और एजी स्क्वायर।
- शाम 4:45 बजे से शाम 5:25 बजे तक: एयरपोर्ट स्क्वायर → हॉस्पिटल स्क्वायर → एजी स्क्वायर → राजभवन स्क्वायर।
- शाम 6:00 बजे से शाम 6:45 बजे तक: राजभवन स्क्वायर → एजी स्क्वायर → हाउसिंग बोर्ड स्क्वायर → राम मंदिर स्क्वायर → मास्टर कैंटीन स्क्वायर।
- शाम 7:30 बजे से शाम 8:20 बजे तक: एजी स्क्वायर → रवींद्र मंडप स्क्वायर → 120 बटालियन स्क्वायर → जयदेव विहार → नाल्को स्क्वायर।
- शाम 8:25 बजे से शाम 8:50 बजे तक: राजभवन स्क्वायर → एजी स्क्वायर → हाउसिंग बोर्ड स्क्वायर → राम मंदिर स्क्वायर → मास्टर कैंटीन स्क्वायर।

- भीषण सड़क हादसा : बोर गाड़ी से टकराकर पिकअप के उड़े परखच्चे, ड्राइवर की मौके पर ही हुई मौत…
- मातम में बदली खुशियां: जिस कंधों पर उठनी थी बेटी की डोली, अब उसका उठेगा जनाजा, बदकिस्मती से डॉ. आयशा को मिला कफन
- नेपाल सीमा से सटे जिलों में गरजा योगी का बुलडोजर, शासकीय भूमि पर बनाया था मदरसा, प्रशासन ने किया ध्वस्त
- Bihar News: 20 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे पटना नगर निगम के आउटसोर्सिंग कर्मचारी, जानें पूरा मामला
- Breaking News: पंजाब में जहरीली शराब से 10 की मौत, कई गंभीर