रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित ‘भूलन द मेज’ देखने के बाद फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. ये कहानी छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोकप्रचलित मान्यताओं को कहानी का रूप देकर लिखी गई संजीव बख्शी के उपन्यास भूलन कांदा पर आधारित है. इसका निर्देशन मनोज वर्मा ने किया है.

इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि- नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित फिल्म ‘भूलन द मेज’ देखने पहुंचा हूं. छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोकप्रचलित मान्यताओं को कहानी का रूप देकर लिखी गई संजीव बख्शी जी के उपन्यास भूलन कांदा पर यह फिल्म आधारित है. जिसका निर्देशन मनोज वर्मा जी ने किया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भूलन द मेज फिल्म देखकर निकला हूं. बहुत शानदार फिल्म बहुत दिनों बाद देखने को मिली है. छत्तीसगढ़ के ग्रामीण जीवन इसी प्रकार से होता है, जो इस फिल्म में दिखाया गया है.

सहजता, सरलता, एक दूसरे से प्रेम करने की भावना, ये सब कुछ इस फ़िल्म में है. सबसे बड़ी बात है कि इस फिल्म की कहानी बहुत जानदार है. इस फिल्म को मैं कर मुक्ति की घोषणा करता हूं.


सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे , मंत्री कवासी लखमा, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, विधायक धनेंद्र साहू, समेत कई नेता भी मूवी देखने पहुंचे थे.