बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अपनी अपकमिंग वेब सीरीज द रॉयल्स (The Royals) को लेकर इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) नजर आने वाले हैं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने खुलासा करते हुए बताया है कि द रॉयल्स (The Royals) से पहले कई ओटीटी वेब सीरीज के ऑफर आए थे, लेकिन उन्होंने सभी को रिजेक्ट कर दिया. एक्ट्रेस ने ये भी बताया सभी को रिजेक्ट करके द रॉयल्स को हां क्यों कहा है.

कई सीरीज कर चुकी हैं रिजेक्ट

बता दें कि भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके पास पहले भी कई वेब सीरीज के ऑफर आ चुके हैं. लेकिन जैसे में ‘द रॉयल्स’ से जुड़ पाई हूं, मैं आजतक किसी भी सीरीज से ऐसे जुड़ ही नहीं पाई, इसलिए ही मैंने ये सीरीज करने से मना कर दिया था. मैं ‘द रॉयल्स’ जैसी ही किसी स्टोरी का इंतजार कर रही थी.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

ये है भूमि का फेवरेट जॉनर

इंटरव्यू में बात करते हुए भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने आगे बताया कि रोमांटिक कॉमेडी मेरा फेवरेट जॉनर रहा है. मैं मिल्स एंड बून पढ़कर बड़ी हुई हूं. इसलिए में के ड्रामा देखती हूं क्योंकि उसमें रोमांटिक कॉमेडी होती है. मुझे जब इस सीरीज का ऑफर आया तब मेरी तबीयत खराब थी. मुझे डेंगू हुआ था और मैं हॉस्पिटल में एडमिट थी. लेकिन ये मेरा फेवरेट जॉनर था, इसलिए मैंने इसकी स्क्रीप्ट हॉस्पिटल में ही पढ़ी. साथ ही नेटफ्लिक्स पर मेरी लास्ट मूवी ‘भक्षक’ काफी हिट हुई थी, इसलिए मैंने इस सीरीज के लिए तुरंत हां कह दिया.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

बता दें कि 9 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही अपकमिंग वेब सीरीज द रॉयल्स (The Royals) में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) के साथ ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) भी लीड रोल में हैं. इस दोनों के अलावा इस सीरीज में जीनत अमान, नोरा फतेही, साक्षी तंवर, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, मिलिंद सोमन, विहान समत, सुमुखी सुरेश, काव्या त्रेहान, उदित अरोड़ा, ल्यूक केनी और लिसा मिश्रा जैसे कलाकार भी लीड रोल में नजर आएंगे.