शिखिल ब्यौहार, सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने सागर जिले में संत रविदास मंदिर (Sant Ravidas Temple Bhoomipujan) का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही ढाई हजार करोड़ की लागत से बीना कोटा रेल मार्ग और 1600 करोड़ की लागत से 96 किलोमीटर सड़क परियोजना का भी भूमिपूजन किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि आज सौभाग्य का दिन है। पीएम के आशीर्वाद से एमपी आगे बढ़ रहा है।

शुक्रवार को सागर (Sagar) पहुंचे पीएम मोदी का सभास्थल पर जोरदार स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। एमपी के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह ने पीएम मोदी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने ने स्मृति चिन्ह के रूप में एसएनटी रविदास मंदिर का माडल और पुस्तक भेंट की।

PM Modi MP Tour: पीएम मोदी ने संत रविदास मंदिर का किया भूमिपूजन, अतिरिक्त रेल लाइन और सड़क परियोजना की भी दी सौगात

इस दौरान सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी के सौभाग्य से बुंदेलखंड मध्य प्रदेश की धरती पर संत रविदास जी मंदिर के भूमिपूजन के लिए पधारे हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता मोदी जी का स्वागत है। उन्होंने कहा कि मैं माफी चाहता हूं कि हम बैठकों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर पाए।

एमपी के लिए सौभाग्य का दिन- CM चौहान

मुख्यमंत्री ने कहा कि सागर के लिए आज सौभाग्य का दिन है। संत रविदास का मंदिर बनने वाला है। कोई ऊंचा नहीं छोटा नहीं, जात पात नहीं ,कोई बड़ा नहीं, भक्ति कैसे करें यह रविदास ने किया। कैसे इसका संदेश देने वाले संत रविदास जी महाराज उनके जीवन और दर्शन पर भव्य स्मारक बनेगा।

बिना रुके भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे: सागर में PM मोदी बोले- संतों की कृपा से रविदास मंदिर के भूमिपूजन का अवसर मिला, मंदिर बनने के बाद फिर आऊंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई काम किया। उनके आशीर्वाद से मध्य प्रदेश आगे बढ़ा रहा है। एक करोड़ 30 लाख लोग मध्य प्रदेश में गरीबी से बाहर निकले, रेल लाइन का दोहरीकरण, ढाई हजार करोड़ की सड़क है, बीना में पेट्रोकेमिकल्स 50000 करोड़, 20 लाख एकड़ में सिंचाई होगी।

सीएम ने बीना रिफाइनरी और केन बेतवा लिंक के शुभारंभ का न्योता

बुंदेलखंड (Bundelkhand) में बीना रिफाइनरी (Bina Refinery) और केन बेतवा लिंक (Ken Betwa Link Project) के शुंभारभ पर भी सीएम शिवराज सिंह ने दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दिया है। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि एक साल के बाद जब यह मंदिर (संत रविदास मंदिर) बन जाएंगे, तो फिर आऊंगा।

महाकाल लोक की तर्ज पर ग्वालियर में द्वारकाधीश लोक बनाने की तैयारी: 101 करोड़ की दान राशि से निर्माण, दीपावली के बाद होगा भूमिपूजन

https://www.youtube.com/watch?v=GffVhNJ_EfI

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus