Gujarat Cabinet Expansion Updates: गुजरात में आज मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम का आयोजन गांधीनगर के महात्मा मंदिर में हुआ. इस मंत्रिमंडल विस्तार पर सभी की नजरे टिकी हुईं थीं. इस बड़े फेरबदल में खासतौर से जातीय और क्षेत्रीय संतुलन का ध्यान रखा गया. विभिन्न इलाकों से कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का चयन श्रेणीबद्ध तरीके से किया गया. इस विस्तार में हर्ष संघवी को डिप्टी सीएम बनाया गया है. पिछले कैबिनेट में उन्हें गृहमंत्री का पद सौंप गया था. बता दें कि, गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के 16 मंत्रियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया था.
पूर्व कांग्रेस नेताओं को भी दिया गया मौका
कुछ पूर्व कांग्रेस नेताओं को बीजेपी में शामिल होने के बाद मंत्री बनने का मौका मिला है. यह मंत्रिमंडल विस्तार 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी का हिस्सा है, जिसमें नई ऊर्जा लाने और पार्टी संगठन को मजबूत करने का लक्ष्य है. यह बड़ा राजनीतिक फेरबदल गुजरात में बीजेपी की पकड़ मजबूत करने के लिए किया गया. इसके साथ ही, युवाओं को ज्यादा जिम्मेदारी देकर पार्टी को और मजबूती दी गई. इस तरह की टीम में बदलाव से सरकार के कामकाज में नयापन आएगा और पार्टी भविष्य के लिए बेहतर रणनीति बना पाएगी.
कैबिनेट पुनर्गठन में क्षेत्रवार प्रतिनिधित्व पर जोर
नए मंत्रिमंडल में प्रदेश के सभी इलाकों से संतुलन रखा गया है. सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र से 9 मंत्री. मध्य गुजरात से 6 मंत्री. दक्षिण गुजरात से 5 मंत्री. उत्तर गुजरात से 4 मंत्री और अहमदाबाद से दर्शन वाघेला मंत्री.
हर्ष संघवी बने डिप्टी सीएम, जीतू वाघाणी की वापसी
- हर्ष सांघवी, उपमुख्यमंत्री
- जीतू वघानी, कैबिनेट मंत्री
- नरेश पटेल, कैबिनेट मंत्री
- अर्जुन मोढवाडिया, कैबिनेट मंत्री
- प्रद्युमन वाजा, कैबिनेट मंत्री
- रमन सोलंकी ने कैबिनेट मंत्री
- कनु देसाई और ऋषिकेश पटेल कैबिनेट मंत्री बने रहेंगे
- कुंवरजी बावलिया ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली
- राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
- मनीषा वकील, राज्य मंत्री (स्वतंत्र)
- प्रफुल पानसेरिया, राज्य मंत्री (स्वतंत्र)
- ईश्वरसिंह पटेल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र) पद
राज्य मंत्री (13)
- कांति अमृतिया,राज्य मंत्री
- रमेश कटारा, राज्य मंत्री
- दर्शन वाघेला, राज्य मंत्री
- प्रवीण माली, राज्य मंत्री
- स्वरूप ठाकोर, राज्य मंत्री
- जयराम गामित, राज्य मंत्री
- रीवाबा जडेजा, राज्य मंत्री
- पी.सी. बरंडा, राज्य मंत्री
- संजय महिडा, राज्य मंत्री
- कमलेश पटेल, राज्य मंत्री
- त्रिकम छंगा, राज्य मंत्री
- कौशिक वेकारिया, राज्य मंत्री
कैबिनेट पुनर्गठन में समुदाय संतुलन पर जोर
गुजरात में नए मंत्रिमंडल के गठन में सभी प्रमुख समुदायों और क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व दिया गया है.
पाटीदार समुदाय से 6 मंत्री शामिल किए गए — कौशिक वेकरिया, प्रफुल पानसेरीया, कांति अमृतिया, ऋषिकेश पटेल, जीतूभाई वाघाणी और कमलेश पटेल.
अनुसूचित जाति से 3 मंत्री बनाए गए — मनीषा वकील, प्रद्युम्न वाजा और दर्शन वाघेला.
आदिवासी समुदाय से 4 मंत्री — रमेश कटारा, पी.सी. बरंडा, जयराम गामित और नरेश पटेल को स्थान मिला है.
क्षत्रिय समाज से 2 मंत्री बनाए गए — रिवाबा जाडेजा और संजयसिंह महिडा.
ओबीसी समुदाय से 8 मंत्री — कुंवरजी बावलिया, अर्जुन मोढवाडिया, परसोत्तम सोलंकी, त्रिकम छांगा, प्रवीण माली, स्वरूपजी ठाकोर, ईश्वरसिंह पटेल और रमन सोलंकी. ब्राह्मण समुदाय से कनुभाई देसाई को मंत्री पद दिया गया, जबकि जैन (लघुमति) समुदाय से हर्ष संघवी को कैबिनेट में स्थान मिला है.
क्या है गुजरात में कैबिनेट विस्तार के मायने?
गुजरात में यह कैबिनेट विस्तार एक बड़ा राजनीतिक बदलाव है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल नई टीम के साथ राज्य सरकार को और मजबूती देना चाहते हैं. यह कदम खासकर 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत लिया जा रहा है, ताकि सरकार में नई ऊर्जा, विचार और नेतृत्व शामिल किया जा सके. नए मंत्रियों को कैबिनेट में जगह देकर पार्टी क्षेत्रीय, जातीय और सामाजिक संतुलन बनाएगी, जिससे सभी वर्गों का पूरा प्रतिनिधित्व होगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक