लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बया दिया है. उन्होंने संगठन को लेकर भी बड़ी बात बताई है. उन्होंने कहा है कि मिल्कीपुर चुनाव से पहले नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा. साथ ही 2-3 दिनों में जिलाध्यक्षों की सूची भी जारी की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी को मिल्कीपुर में हार का सामना करना पड़ सकता है.
महाकुंभ को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) हमेशा राजनीति करती रही है. ये हमेशा सनातन धर्म के खिलाफ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : ‘श्रद्धालुओं से ज्यादा VVIP मेहमानों को…’, महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, लगाए ये गंभीर आरोप…
अखिलेश ने साधा निशाना
बता दें कि अखिलेश यादव कुंभ को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. पिछले दिनों अखिलेश यादव ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से ज्यादा वीवीआईपी मेहमानों को तवज्जों दी जा रही है. संंगम की ओर जाने वाले रास्तों को बंद किए जाने से बुज़ुर्गों, बच्चों और महिलाओं को असुविधा, कष्ट और थकान का सामना कर पड़ रहा है. हर तरफ जाम जैसी स्थिति बन रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें