रायपुर –  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र  सिंह सवन्नी ने बिलासपुर संभाग में बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम छतौना के सरपंच द्वारा आत्महत्या किए जाने को प्रदेश सरकार की विफलता बताया है. प्रवक्ता भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा रेत उत्खनन के बारे में नीति तय करने में किए जा रहे हीलाहवाला का ही यह परिणाम है कि रेत माफियाओं का आतंक ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रहा है और भूपेश सरकार रेत से अपनी पार्टी को चलाने के लिए तेल निकालने का काम कर रही है.
भूपेन्द्र सवन्नी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश सरकार एक ओर सीएसआईडीसी के मार्फत रेत उत्खनन के बारे में नीति तय करने की सिर्फ बातें ही कर रही है और इस संबंध में कोई ठोस पहल नहीं कर रही है, जबकि दूसरी तरफ प्रदेश सरकार के ढुलमुल रवैये के चलते रेत माफिया अपने रसूख के बल पर आतंक मचा रहे हैं और पंचायती राज व ग्रामीण विकास के नाम पर शोर मचाने वाली सरकार के राज में एक सरपंच को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ रहा है. भूपेन्द्र सवन्नी ने सरपंच द्वारा आत्महत्या के  इस मामले में निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.