रायपुर. देश के बाकी प्रदेशों में 23 दिनों तक प्रचार करने के बाद छत्तीसगढ़ लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आते ही काम में जुट गए. रायपुर पहुंचकर बघेल ने कई विभागों की समीक्षा बैठक की. जल संसाधन विभाग की बैठक में उन्होंने अधिकारियों को 2020 तक प्रदेश की सभी नगरीय निकायों को टैंकर मुक्त करने का निर्देश दिया है.

भूपेश बघेल ने जल संकट को गंभीरता से लते हुए अधिकारियों को वर्षा जल संरक्षित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने तालाबों को भी सुरक्षित करने को कहा है. इस बैठक में प्रदेश के गांवों में खारे पानी की बढ़ती समस्या पर चिंता जताई गई है. पेयजल की स्थिति की समीक्षा भी इस बैठक में की गई.

भूपेश बघेल ने बैठक में अधिकारियों को बारिश के पहले शहरों के नालों और नालियो को साफ करने के निर्देश भी दिए.