विप्लव गुप्ता, पेंड्रा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल एवं कोंटा विधायक कवासी लखमा मरवाही में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. कोटमी के मैदान में भूपेश बघेल को सुनने लगभग हजारों की संख्या में कांग्रेसी एकजुट हुए. बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए अजीत जोगी को बुढ़ा बताकर कहा कि अब कमियां बदलना है. इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में एक युवा को यहां से विधायक चुनना है. भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 15 सालों की सरकार ने झूठे वादे किए हैं अब सरकार को बदलना है.

वहीं कोटा विधायक एवं प्रदेश कार्यकारी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कवासी लखमा ने कहा कि अजीत जोगी मेरे यहां 2 बार प्रचार करने गए थे, मैं तो वहां रिकॉर्ड मतों से जीत रहा हूं. अजीत जोगी कहते हैं कि कवासी लखमा झूठ बोलता है जबकि झूठ तो अजीत जोगी बोलते हैं. भूपेश बघेल के साथ मरवाही पहुंचे कावासी लखमा के तेवर इस बार काफी तल्ख थे. उनके भाषण शैली में अजीत जोगी द्वारा उनके क्षेत्र में सीपीआई प्रत्याशी मनीष कुंजाम के पक्ष में लगातार दो बार प्रचार करने की खीज साफ झलक रही थी.

वहीं मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कल राजनाथ सिंह द्वारा कांग्रेस को बिना दूल्हे की बारात कहने पर पलटवार करते हुए कहा कि राजनाथ सिंह पहले अपनी पार्टी देख ले उत्तर प्रदेश में जब चुनाव हुआ था तो वहां भी मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं था.