रायपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने सुकमा घटना पर ट्वीटर के जरिए बीजेपी सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला है. भूपेश ने अपने पहले ट्वीट में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. दूसरे ट्वीट में भूपेश ने लिखा है कि बीजेपी की जुमले की भेंट चढ़ती शहादत. उन्होंने एक फोटो इस पोस्ट के डाली है जिसमें उन्होंने लिखा है कि 2005 के बाद नक्सली हमले में 1928 सीआरपीएफ जवान मारे गए. जिसमें से 50 फीसदी छत्तीसगढ़ में मारे गए.

भूपेश बघेल ने लिखा है कि एक और दिन, एक और हमला. सुकमा में नक्सल हमले में 9 सीआरपीएफ जवान मारे गए. उनकी शहादत को सलाम. भूपेश ने केंद्र सरकार के बयानों पर तंज कसा है.  भूपेश ने लिखा है कि मोदी सरकार कई बार नक्सलवाद ख़त्म कर चुकी है. आखिरी बार नोटबंदी से किया था. राज्य सरकार कहती है 2022 में खत्म करेगी.

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार पर इस घटना के लिए ज़ोरदार वार किया है. उन्होंने आंतरिक सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. और इस घटना को सरकार की गलत नीतियों को ज़िम्मेदार बताया है.

भूपेश बघेल ने अपने तीसरे ट्वीट में कहा है कि बीजेपी के 15 सालों का राज छत्तीसगढ़ में रहा. जो अकेला ऐसा राज्य है जहां नक्सलवाद काबू में नहीं रहा. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की पूरी लीडरशिप को नक्सलियों ने खत्म कर दिया. अब वे हमारे जवानों को लगातार मार रहे हैं. कहां है बीजेपी का राष्ट्रवाद