रायपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के उस ट्वीट का जवाब दिया है जिसमें कांग्रेस को पाकिस्तान कांग्रेस कमेटी की संज्ञा दी गई थी. भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र के 10वीं के स्कूली किताब में कश्मीर का नक्शा गायब होने की ख़बर को साझा करते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से पूछा है कि क्या डॉक्टर रमन सिंह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को पाकिस्तान भेजने की मांग करेंगे.
तो क्या अब @drramansingh महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री @Dev_Fadnavis को भी पाकिस्तान भेजने की मांग करेंगे?
डॉक्टर साहब! जनता को भड़काना और मुद्दों से भटकाना बंद करो। 1/#BhadkauJantaPartyhttps://t.co/GLVICYHdnx
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 14, 2018
दरअसल, बीजेपी के पाकिस्तान कांग्रेस कमेटी कैंपेन के तहत मुख्मयमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने भी ट्वीट किया और कहा कि भारत से कश्मीर का मानचित्र अलग करके करके उसे पाकिस्तान को सौंपने की सोच वाला बताया. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की इस जयचंद सोच का जवाब चुनाव में जनता देगी.
काँग्रेस की नीति देश को जोड़ने में कम तोड़ने में ज्यादा रही है। @INCChhattisgarh द्वारा कश्मीर को देश के मानचित्र से अलग कर पाकिस्तान को भेंट करना, उनके इसी सोच का परिणाम है। जनता इन जयचंदों को पहचान गई है, आगामी चुनाव में इनको करारा सबक भी मिल जाएगा। #PakistanCongressCommittee
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 14, 2018
ये सारा विवाद तब पैदा हुआ जब छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सोशल मीडिया ने भारत का एक ऐसा नक्शा ट्वीट कर दिया. जिसमें पाक अधिकृत कश्मीर गायब था. इसके बीजेपी ने जमकर कांग्रेस पर हमला किया. पीसीसी को पाकिस्तान कांग्रेस कमेटी की संज्ञा दी. इसके बाद बीजेपी ने जमकर कांग्रेस का हमला किया. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट करके कहा कि चुनाव में इसका जवाब जनता देगी.