रायपुर। प्रदेश के राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष भूपेश बघेल के परिजनों द्वारा कुरूदडीह में 70 एकड़ से ज्यादा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे किया गया है. मीडिया से बातचीत में राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि जांच में सही पाया गया है कि 70 एकड़ जमीन दबाई गयी है. इस जांच की रिपोर्ट सीएम रमन सिंह को दे दी गई. अब इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी.
गौतलब है कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के विधान मिश्रा ने आरोप लगाया था कि कुरुदडीह में भूपेश बघेल के परिजनों ने पट्टाधारियों की जमीन पर कब्जा कर लिया है. इसके बाद मामले की जांच हुई. इस फैसले पर छत्तीगढ़ जनता कांग्रेस के नेता अजीत जोगी ने कहा है कि इस जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो गया.