
अजय सूर्यवंशी, जशपुर. जिले में पत्थलगांव के अंतिम छोर पर बसा नारायणपुर गांव के लोग पिछले 100 साल से अपने गांव तक पक्की सड़क की जटिल समस्या से परेशान होकर दूसरे शहरों में जाकर बसने लगे थे. लेकिन अब उनकी मायूसी को सीएम बघेल ने उम्मीदों में बदल दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत वाली पक्की सड़क निर्माण की स्वीकृति दे दी है. नारायणपुर गांव में पक्की सड़क निर्माण के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह द्वारा भूमिपूजन के बाद यहां के लोग बेहद खुश हैं.

बता दें कि, नारायणपुर गांव के लोग बरसों से पक्की सड़क के इंतजार में थे. इंतजार इतना लंबा था कि उसे खत्म होने में 100 साल लग गए. जानकारी के अनुसार, किलकिला तक 4 कि.मी. की मिट्टी वाली सड़क के कारण यहां हर समय आवागमन और चिकित्सा सेवा बेहद चुनौतियों से भरा था. बरसात के दौरान मरीजों को अस्पताल ले जाने और स्कूली बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित होती थी.
इतना ही नहीं जनप्रतिनिधियों से नारायणपुर गांव तक पक्की सड़क बनाने का वादा पूरा कराने के लिए गांव के लोग कई बार नवधा रामायण और पूजा-अर्चना तक करा चुके थे. इसके बाद भी सड़क की समस्या जस की तस बनी रही. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि 100 साल से सड़क निर्माण की प्रतीक्षा के बाद अब सड़क गुणवत्ता युक्त बनना चाहिए, जिससे जल्दी ही जर्जर सड़क की समस्या का सामना ना करना पड़े.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक