वीरेंद्र कुमार/नालंदा। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को नालंदा जिले के रहुई प्रखंड के खिरौना गांव में आयोजित विशाल जनसभा के दौरान बिहार की नीतीश कुमार सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में अब सुशासन नहीं, बल्कि अपराधियों का शासन चल रहा है। सत्ता के असली नियंत्रण की डोर BJP के हाथ में है और नीतीश कुमार सिर्फ नाम के मुख्यमंत्री रह गए हैं।
डराने का काम कर रही है
भूपेश बघेल सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पटेल ने देश को एकजुट किया था, लेकिन आज बिहार में सरकार जनता को बांटने और डराने का काम कर रही है।
हत्याकांड पर नीतीश सरकार को घेरा
अपने भाषण में भूपेश बघेल ने हाल ही में हुए मोकामा विधानसभा क्षेत्र के जन सुराज पार्टी समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या का जिक्र करते हुए नीतीश सरकार की कानून-व्यवस्था पर तीखा सवाल उठाया। उन्होंने कहा चुनाव की प्रक्रिया पूरी भी नहीं हुई और अपराधियों ने खुलेआम हत्या कर दी। सरकार चुप है ये कैसी सुशासन सरकार है?
आरोपी पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
बघेल ने कहा कि अगर सच में बिहार में कानून का राज है तो फिर मोकामा हत्याकांड के मुख्य आरोपी पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? उन्होंने आरोप लगाया कि आज बिहार में जनता की नहीं BJP की रिमोट कंट्रोल सरकार चल रही है।
बंदूक से चला रहे हैं सरकार
भूपेश बघेल ने कहा कि नीतीश कुमार का इस्तेमाल सिर्फ वोट बटोरने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा BJP वाले नीतीश कुमार के कंधे पर बंदूक रखकर सरकार चला रहे हैं। 14 नवंबर के बाद यही लोग उन्हें दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल फेंकेंगे।
दूसरों को कठपुतली बना रही है
बघेल ने कहा कि अब बिहार की जनता सब समझ चुकी है जो पार्टी खुद का चेहरा बचाने में असफल रही, वो दूसरों को कठपुतली बना रही है। भूपेश बघेल ने बिहार के निर्वाचन आयोग पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब राज्य में हिंसा और अपराध बढ़ रहे हैं, तब आयोग की चुप्पी समझ से परे है। आयोग की जिम्मेदारी है कि वह चुनाव के दौरान अमन-चैन बनाए रखे, लेकिन यहां आयोग भी मूकदर्शक बना बैठा है।
प्रत्याशी को समर्थन की अपील
सभा में बघेल ने महागठबंधन प्रत्याशी उमैयर खान के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार को बदलाव की जरूरत है और यह बदलाव सिर्फ महागठबंधन ही ला सकता है। सभा में भारी भीड़ उमड़ी और लगातार उमैयर खान जिंदाबाद और भूपेश बघेल अमर रहें के नारे लगते रहे।
सभा बनी सियासी रणभूमि
सरदार पटेल की जयंती पर शुरू हुई यह सभा धीरे-धीरे राजनीतिक रंग में रंग गई। हजारों की भीड़ ने बघेल के भाषण के दौरान जमकर उत्साह दिखाया। उनके बयानों से बिहार की राजनीति में नई हलचल मच गई है खासकर तब जब चुनावी प्रचार अपने चरम पर है। भूपेश बघेल ने अंत में कहा बिहार का भविष्य तभी उज्जवल होगा जब जनता डर और अन्याय की राजनीति से बाहर निकलकर सच्चे बदलाव के लिए एकजुट होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

