शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आज भोजली महोत्सव के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन ‘अंग्रेज़ों भारत छोड़ो’ का नारा दिया गया था और भोजली महोत्सव प्रकृति के श्रृंगार का प्रतीक है। आदिवासी समाज हमेशा प्रकृति के साथ रहकर जीवन जीता है और इस तरह के पर्व हर साल पूरे उत्साह के साथ मनाए जाते हैं।

BJP पर विदेशी सामान के बहिष्कार को लेकर साधा निशाना

भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भाजपा मुश्किल में फंसती है, तो जनता को गुमराह करने की कोशिश करती है। विदेशी सामानों के बहिष्कार की बात करने से पहले प्रधानमंत्री को खुद अपने चश्मे, जूते, कपड़े, पेन, कार, हवाई जहाज और अन्य विदेशी वस्तुओं का त्याग करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल लोगों को बरगलाने का काम करती है।

गौ-धाम योजना पर कसा तंज

गौ-धाम योजना की शुरुआत को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा तब सक्रिय हुई है, जब जनता का विश्वास उससे दूर हो चुका है। वर्तमान में गौ हत्याएं, दुर्घटनाओं में गौवंश की मौत और गौ तस्करी में बढ़ोतरी हो रही है। हमारी सरकार के समय बनाए गए गौठानों को बंद कर अब गौ-धाम योजना शुरू की जा रही है।

तमनार में पेड़ कटाई पर उठाए सवाल

भूपेश बघेल ने आदिवासी मुख्यमंत्री के रहते तमनार में लाखों पेड़ों की कटाई पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा आदिवासी मुख्यमंत्री बनाकर जंगलों को बाहरी लोगों के हवाले कर रही है और आदिवासियों को उनके संसाधनों से वंचित कर रही है। उनका कहना था कि यदि टंगिया में लड़कियों का दस्ता नहीं होगा, तो पेड़ काटना संभव नहीं है, फिर भी कटाई जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H