पुरूषोत्तम पात्रा, गरियाबंद. बिंद्रानवागढ़ के प्रत्याशी संजय नेताम के प्रचार में आज पीसीसी अध्यक्ष भूपेश देवभोग पहुंचे. यहां सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि आपने पहले कलेक्टर को देखा, फिर डॉक्टर को अजमाया और अब जनता व किसान की सरकार बनाने कांग्रेस को जिताएं. घोषणा पत्र में किए वायदे को गिनाते हुए भूपेश बोले कि किसानों का कर्जा माफ तो होगा ही, दो साल पहले के बचत बोनस भी देंगे. साथ ही जिन्होंने धान बेचकर कर्जा पटा दिया है, उनके घर-घर जाकर पैसे वापस किए जाएंगे.

आज बिंद्रानवागढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करने प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द्र यादव व पूर्व मंत्री श्याम सुंदर दास पहुंचे थे. देवभोग में भूपेश बघेल ने बीजेपी के केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. भूपेश ने कहा कि भाजपा अभी नया छत्तीसगढ़ बनाने की बात कह रहे हैं तो 15 साल में क्या किया? इलाके में भारी मात्रा में मौजूद खनिज संपदा के लिए कोई नीति नहीं बनी. बिंद्रानवागढ़ का ज्यादातर इलाका विकास से कोसो दूर है. भूपेश ने सुपेबेड़ा में किडनी पीड़ितों के मामले में सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही क्षेत्र के लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध करायाा जाएगा. यहां के लोग दूसरे राज्य इलाज कराने जाते हैं. सरकार आई तो मॉडल अस्पताल बनाएंगे, ताकि दूसरे राज्य से लोग यहां इलाज कराने आएंगे.

 सामाजिक समीकरण को ध्यान रखा गया

इस सभा के आयोजन देवभोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सामाजिक आयोजन में सामाजिक समीकरण बिठाने का पूरा प्रयास किया. मंच पर भूपेश के साथ इलाके भर के 25 समाज के मुखिया को बिठाया गया. उनका सम्मान भी किया. बीते दिनों सीएम के सभा में अकेले पंडरा माली समाज के मुखिया को सम्मान किया था. इसके बाद क्षेत्र में उभरते नए समीकरण के तहत कांग्रेस ने सर्व समाज को साधने का कोई अवसर छोड़ना नहीं चाहती. कांग्रेस के इस सभा में जिला व ब्लॉक के सभी पदाधिकारियों के अलावा लगभग 5 हजार से ज्यादा की भीड़ जुटी थी.