सुप्रिया पांडेय, रायपुर। भूपेश कैबिनेट की बैठक को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि अल्प वर्षा समेत अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी. प्रदेश के कई जिले में जहां कम बारिश हुई है, वहां किसानों को कैसे लाभ पहुंचाया जाए इस पर भी चर्चा होगी.

धर्मांतरण मामले में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं, इसलिए वे बार-बार धर्मांतरण की बात कह रहे हैं. कांग्रेस की सरकार आने के बाद धर्मांतरण पूरी तरीके से बंद हुआ. बीजेपी के 15 साल के कार्यकाल में लगातार धर्मांतरण होते रहे हैं, अगर ऐसा कुछ भी होगा तो राज्य का कानून है और केंद्र का भी, उसके अनुसार कार्रवाई जरूर होगी.

बता दें कि करीबन 1 महीनेभर के अंतराल में कैबिनेट की बैठक होने के कारण विभिन्न विभागों के कई प्रस्ताव मंजूरी के लिए लंबित हैं. बैठक में प्रदेश में सूखे की स्थिति और खरीफ फसलों के संभावित स्थिति की समीक्षा सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने के आसार हैं. इसके अलावा यात्री बस किराए में 25 फ़ीसदी बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.