भिलाई. जन्माष्टमी पर भिलाई-3 स्थित सीएम हाउस आस्था और उमंग से सराबोर हो गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कैंप हाउस भिलाई-3 में अपने परिजनों के साथ जन्माष्टमी की खुशियां साझा की. सीएम ने सपरिवार भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया. सीएम ने शंख की प्रचंड ध्वनि से पूजन की शुरुआत की.

किसी भी पूजा में शंख ध्वनि का विशेष महत्व है. इसी लिहाज से मुख्यमंत्री ने अपने हाथों में शंख लेकर जन्माष्टमी पर्व के आगाज का तुमुल घोष किया.

अथर्व बने कन्हैया

उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने नाती अथर्व को मटकी फोड़वाई. उन्होंने अपने हाथों से अथर्व को उठा लिया और इस गोविंदा ने अपने नाना जी के सहयोग से दही हांडी फोड़ी. इसके साथ ही अथर्व ने कन्हैया की लीला भी प्रस्तुत की. जिसके बाद विधिवत भगवान श्रीकष्ण की पूजा की गई.

इस मौके पर कैंप हाउस में गोकुल जैसा नजारा रहा. पालकी में कन्हैया, मुख्यमंत्री और अथर्व के हाथ में पालकी की डोर और कृष्ण जन्मोत्सव का सुंदर आयोजन हुआ.

देखिए वीडियो-

इसे भी पढ़ें :