चन्द्रकान्त देवांगन दुर्ग . जिस बहुमत के साथ जनता ने अपना आशीर्वाद कांग्रेस को दिया है, उसे देखकर समझा जा सकता है कि ये सिर्फ कांग्रेस की लड़ाई नहीं थी, बल्कि प्रदेश के किसान, युवा, आम जनता ने मिलकर यह लड़ाई लड़ी और कांग्रेस को जीत का आशीर्वाद दिया है. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को दुर्ग जिले के दौरे के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित अविभाजित दुर्ग जिले के विधायक सम्मान समारोह में कही.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के प्रवास के दौरान पहले भिलाई स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सड़क व भवन का शिलान्यास, लोकार्पण व भूमिपूजन किया. इसके बाद दुर्ग शहर पहुंचे, जहां जनता व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री दुर्ग के मोहन नगर स्थित वासुदेव चंद्राकार के निवास पहुंचे, जहां पर उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात कर अपने अपने राजनीतिक गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा रविशंकर स्टेडियम में आयोजित अविभाजित दुर्ग जिला विधायक सम्मान समारोह में पहुंचे.
15 सालों से सत्ता में रहने वाले 15 सीटों में सिमटे
भूपेश बघेल ने साधा रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वो मंगतूराम पवार को खरीदे, हमारे कार्यकारी अध्यक्ष को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया. रामदयाल उइके जहां जाते है वो पार्टी विपक्ष में रहती है. 15 सालो से कांग्रेस को विपक्ष में रखा था अच्छा हुआ कि वो चले गए. जो 15 सालों से सत्ता में थे वो 15 सीटों पर सिमट गए. अजीत जोगी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सरकार बनाने का सपना देखते थे वो 5 सीट में सिमट गए. मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो हम पर आरोप लगाते थे, वो सत्ता जाने के बाद 15 दिन बीत जाने के बाद भी अपने विपक्ष का नेता नही चुन पा रहे हैं.