रायपुर. चिटफंड को लेकर कोई फाइल ही नहीं बनी है. जो कागज हैं, उसे अधिकारियों को परीक्षण के लिए दिया है. हमें किसी को जेल भेजने का शौक नहीं है. हम चाहते हैं कि खून-पसीने की कमाई का पैसा गरीबों को वापस मिलना चाहिेए. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभिकर्ता एवं उपभोक्ता संघ के सम्मान समारोह में प्रदेशभर से पहुंचे अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.
राजीव भवन में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में भूपेश बघेल ने अभिकर्ताओं से कहा कि आप लोग भी मेरे सचिवालय में जानकारी दीजिये, इससे हमें कार्रवाई करने में आसानी होगी, मैं आश्वासन देता हूं आपका पैसा नहीं डूबेगा. आपका पैसा आपको वापस दिलाएंगे, आपके पास जो भी जानकारी होगी उसे एकत्रित करके आप दीजिए. आपके साथ बैठकर हम रास्ता निकलेंगे. अधिकारी, हम और आप बैठकर रास्ता निकलेंगे, ये आपकी सरकार है.
उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले हमने जिलों में जाकर अभिकर्ता सम्मेलन किया, रैली भी निकाले, विधानसभा में भी मामला उठाते रहे. आपने साथ दिया हमारी सरकार बनी. 15 साल की सरकार 15 सीट में सिमट गई है. सहयोगी दल खड़ा नहीं होता तो 3 विधानसभा सीट में सिमट जाते. मैं आज आपसे कहना चाहता हूं, जो बड़े फैसला हमने लिया है, समर्थन मूल्य 2500 रुपए हमने किया, किसानों की जमीन वापस हुई, इंदिरा के नाती ने जमीन वापस की. हमने फैसला किया रेत खदान में चोर थे, खूब चोरी हुई है, सीएमडीसी के माध्यम से नीलामी होगी, ताकि राजस्व का आय हो.
प्रदेशभर में अभिकर्ताओं पर लगे केस को हटाने के निर्णय पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार करने के साथ-साथ सम्मान करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.