रायपुर। देश भर में लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईवीएम को लेकर संदेह जता है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की कार्यशैली पर पूरे देश में उंगली उठ रही है सभी दल अपनी तरफ से शिकायत करते हैं… पर सत्ता धारी पार्टी को छोड़कर सभी ईवीएम की गड़बड़ी की बात करते हैं.

इसके साथ ही सीएम ने एक्जिट पोल के इतर यूपीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा भी किया है. एनडीए द्वारा बुलाई गई बैठक के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश है बाकी स्थिति अलग है देख लेना UPA को 300 सीटें मिलेगी.

वहीं उन्होंने साध्वी प्रज्ञा द्वारा मौन व्रत रखे जाने पर कहा कि साध्वी कितना भी नोटंकी करे कोई फर्क नही पड़ता, गोडसे को लेकर जो विचार है वो दिख गया. आपको बता दें कि भोपाल सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त बताया था, साध्वी के बयान के बाद भाजपा विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई थी. पार्टी ने बैकफुट लेते हुए बाद में साध्वी के बयानों से अपना पल्ला झाड़ लिया था.

सीएम और पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मीडिया से यह बातें राजीव भवन में आयोजित श्रद्धांजली सभा में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में कही. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि और आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर उन्होंने वहां उपस्थित कांग्रेस जनों को आतंकवाद से लड़ने की शपथ दिलाई. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा कि राजीव जी की देन है संचार क्रांति उनके योगदान को हम कभी नहीं भूल सकते. आज उनकी पुण्यतिथि पर हम सभी आतंकवाद से लड़ने का उनके खिलाफ लड़ाई का प्रण लेते हैं.