रायपुर. भूपेश बघेल की सरकार गठन के बाद से ही हाई मोड में है. सरकार के दस दिन पूरे होने पर भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश के 3 लाख 57 हजार किसानों के खाते में 1248 करोड़ रुपए लौटाना शुरू कर दिया है. पहले चरण में उन किसानों को पैसा वापस किया जा रहा है, जिनके धान बेचने के साथ ही लिंकिंग के जरिए ऋण की रकम ली गई थी.
चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी आमसभा में किसानों से कांग्रेस सरकार के गठन के बाद दस दिनों के भीतर कर्ज माफी का वायदा किया था. लेकिन भूपेश बघेल सरकार ने इससे एक कदम आगे जाते हुए दसवें दिन लिए गए कर्ज को अदा करने वाले किसानों के खातों में रकम वापस कर दी. किसी किसान के खाते में दस हजार तो किसी किसान के खाते में 50 हजार रुपए तक जमा किए गए हैं. यह रकम लिए गए कर्ज के हिसाब से है. भूपेश बघेल ने सरकार के दस दिन पूरे होने पर लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि दस दिन में जो कहा वो किया है.
कर्ज माफी के बाद किसान दिखे खुश
खातों में पैसे पहुंचने के बाद किसानों ने सरकार का आभार जताया. रायपुर से लगे उरला कुम्हारी के किसानों ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछली सरकार ने धोखा दिया था. कर्ज से परेशान होकर किसान आत्महत्या कर रहे थे, परेशान रहते थे. कांग्रेस की सरकार हर इसे पूरा कर काफी पुण्य का काम किया है. सरकार ने बहुत बड़ा फैसला लिया. वादाखिलाफी नहीं किया, अपनें वादों को कांग्रेस सरकार ने पूरा किया. इसके साथ धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए कर दिया है. अब हमें धान का वाजिब रेट मिलेगा.