रायपुर. छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक है. चुनावी सरगरगर्मियों के बीच सी- वोटर (C Voter Survey) का सर्वे सामने आया है. इस सर्वे में एक सवाल ये पूछा गया था कि सीएम के चहरे के लिए प्रदेश के लोगों की पहली पसंद कौन है ? जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया.

इस बार बीजेपी (BJP) ने आचार संहिता लगने से पहले ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सियासी तापमान भी बढ़ा दिया है. इसके बाद सी वोटर ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का पहला ओपिनियन पोल किया है.

कौन है CM पद की पहली पसंद ?

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद को लेकर भी जनता से सवाल किया गया. सर्वे में शामिल लोगों में से 49 प्रतिशत ने मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी पहली पसंद बताया. 24 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह को अपनी पसंद करार दिया. जबकि 13 प्रतिशत ने टीएस सिंहदेव और 14 प्रतिशत ने अन्य को अपनी पसंद बताया.

CM के कामकाज से कितना संतुष्ट?

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कामकाज को लेकर भी जनता का मूड जानने की कोशिश की गई. सर्वे में शामिल लोगों में से 46 प्रतिशत ने कहा कि वे सीएम के काम से बहुत संतुष्ट हैं. जबकि 32 प्रतिशत ने कहा कि वे कम संतुष्ट हैं. वहीं 20 प्रतिशत ने असंतुष्ट और 2 प्रतिशत ने पता नहीं कहा.

सरकार के कामकाज से लोग कितने खुश ?

सर्वे में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के कामकाज को लेकर भी सवाल किया गया. सर्वे में शामिल लोगों से पूछा गया कि राज्य सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं? इसपर 42 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे सरकार के कामकाज से बहुत संतुष्ट हैं. 34 प्रतिशत कम संतुष्ट और 23 प्रतिशत लोग सरकार के काम से असंतुष्ट हैं. जबकि एक प्रतिशत ने पता नहीं कहा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें