रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केवल काम में ही नहीं बल्कि लोकप्रियता के मामले में भी अन्य मुख्यमंत्रियों से भी आगे हैं. यह बात आईएएनएस-सी वोटर स्टेट ऑफ द नेशन 2020 सर्वे में साबित हो गई, जिसमें वे देश का दूसरा सबसे लोकप्रिय मुख्य़मंत्री और कांग्रेस शासित राज्यों में सबसे पहले स्थान पर काबिज हैं.

कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य एवं साहू समाज यूथ विंग के राष्ट्रीय कार्यकारीअध्यक्ष संदीप साहू ने आईएएनएस-सी वोटर द नेशन 2020 के सर्वे की जानकारी देते हुए बताया कि लोकप्रियता के लिहाज से कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 81.06% के साथ प्रथम और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरे स्थान पर हैं.

संदीप साहू ने कहा कि भूपेश बघेल ने वादे के अनुरूप 2500 क्विंटल में धान खरीदी की, वहीं अंतर की राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 19 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 5700 करोड़ रुपए जमा कर रहे हैं. बिजली भी अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम दर पर आम उपभोक्ताओं तक पहुंचा रही है. इसके अलावा सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राहियों तक पहुंचा रही है. इससे न सिर्फ हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति सुधर रही है, बल्कि गांव, गरीब, मजदूर और किसान समृद्घ हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि न्याय योजना के माध्यम से प्रदेश के भूपेश सरकार ने जहां चुनाव में किया हुआ वादा पूरा किया, वहीं कोरोना संकट के विपरीत समय पर आर्थिक संबल प्रदान किया. इससे मजदूर और किसान ही नहीं सभी वर्ग के लोग समृद्घ हों रहे हैं, मजदूर और किसानों के हाथों में पैसे आने से व्यापार व व्यवसाय बढ़ रहा है, इससे प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ रही है,