सुप्रिया पांडेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने BJP और केंद्रीय एजेंसियों पर तीखा हमला बोला। भूपेश बघेल ने कहा कि आज BJP के मंत्री और नेता गलती से सच बोल रहे हैं। निर्दोष कवासी लखमा को एक साल से ED और EOW ने जेल में बंद कर रखा है, जबकि BJP के नेता भी यह मान रहे हैं कि वह निर्दोष हैं।

भूपेश बघेल ने सवाल उठाया कि अगर लखमा निर्दोष हैं तो फिर कार्रवाई क्यों हुई? FIR क्यों दर्ज की गई?” बघेल ने कहा कि BJP यह कहती है कि बेटे को छुड़ा लिया गया। मेरा बस चलता तो वह जेल क्यों जाता। ED ने अब तक कवासी लखमा की ओर से दिए गए जवाब पर रिप्लाई फाइल ही नहीं किया है। BJP के लोग घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें।

दो सालों से BJP की सरकार ने एक भी काम नहीं किया स्वीकृत

VB-G RAM G को लेकर चल रहे सियासी घमासान पर भी पूर्व CM भूपेश बघेल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि BJP गांधी जी को बर्दाश्त नहीं कर पाती। मनरेगा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह ऐसी योजना थी, जिसमें 90 प्रतिशत राशि केंद्र और 10 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देती थी, लेकिन पिछले दो सालों से BJP की सरकार ने एक भी काम स्वीकृत नहीं किया।

राज्यों को नियंत्रित करने का काम कर रही केंद्र सरकार

भूपेश बघेल ने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा, “जितनी चाबी भरी राम ने, उतना चले खिलौना,” और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्यों को नियंत्रित करने का काम कर रही है। महात्मा गांधी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। दुनिया के 88 देशों में गांधी जी की प्रतिमाएं लगी है। क्या किसी एक भी देश में सावरकर की प्रतिमा लगी है? अगर है तो बताएं।” पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जब-जब दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष भारत आते हैं, वे राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हैं, लेकिन सावरकर की समाधि पर कोई नहीं जाता।