मनोज यादव, कोरबा. मोदी सरकार के करीबी माने जाने वाले अडानी समूह को छत्तीसगढ़ में एमडीओ के ज़रिए कोल माइंस देने पर सवाल उठने लगे हैं. इन सवालों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. भूपेश ने कोरबा में कहा है कि छ्तीसगढ़ में कोई अवैधानिक कार्य नहीं करने दिया जाएगा, चाहे वो कितना बड़ा व्यक्ति क्यों न हो. भूपेश ने कहा है कि अगर अडानी नियम विपरीत जो काम कर रहा है तो उसे काम करने नहीं दिया जाएगा.
इससे पहले कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अडानी की गड़बड़ियों की जानकारी सरकार को है. इस मामले में लोकसभा चुनाव के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी. शैलेष नितिन त्रिवेदी ने इसे पूर्ववर्ती डॉक्टर रमन सिंह सरकार के पापों का फल बताया.
गौरतलब है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ बिजली बोर्ड ने कोरबा जिले के गिधमुड़ी और पतुरिया कोयला खदान को अडानी को एमओडी यानी माइन डेवलेपमेंट कम ऑपरेटर बनाते हुए उसे सौंप दिया है. इस पर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष और निदेशक शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा था कि इस मामले में निविदा आमंत्रित की गई थी और इसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अडानी और उसकी सहयोगी कंपनियों को इसके लिए योग्य पाया गया है.
कांग्रेस की ओर से शैलेष नितिन त्रिवेदी ने इसे बीजेपी सरकार की कारस्तानी बताई है. इस मामले में कांग्रेस की सरकार पर इसलिए सवाल उठ रहे थे क्योंकि विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस पार्टी एमओडी के तौर पर कोयला खनन का विरोध करती रही है.
देखिये वीडियो –
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=AFlsdUFxV6c[/embedyt]