मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली हमले को अत्यंत ही निंदनीय बताया है. भूपेश बघेल ने ट्वीट करके इसे झीरम के बाद संसदीय लोकतंत्र पर बड़ा हमला बताया है. भूपेश बघेल ने लिखा है कि वे इस घटना से बेहद स्तब्ध और विचलित हैं. एक के बाद एक तीन ट्वीट के ज़रिए मुख्यमंत्री ने अपनी पूरी बात कही है.

भूपेश बघेल ने कहा है कि इस पीड़ा को उनसे बेहतर कौन समझेगा. उन्होंने अपने नेताओं की एक पूरी पीढ़ी को नक्सली हमले में खोया है. उन्होंने आगे लिखा है कि उनकी सरकार बस्तर सहित पूरी छत्तीसगढ़ में आदिवासी जनता का विश्वास जीतने की कोशिश करने के लिए काम कर रही है . जिससे नक्सली बौखला गए हैं. ये घटना उसी बौखलाहट का नतीजा है.

भूपेश बघेल ने कहा है कि वे शीर्ष अधिकारियों के साथ घटना की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अधिकारियों के लिए ये निर्देश दोहराया है कि नक्सली गोली का जवाब उसी की भाषा में देना है.

पीड़ा को अधिकारियों को