कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ईओडब्ल्यू के ADG मुकेश गुप्ता पर प्रेस कांफ्रेंस करके पद का दुरुपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुकेश गुप्ता ने गलत तरीके से भूखंड खरीदा. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें भिलाई के नेहरूनगर में सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध कराया गया. उन्हें यह भूखंड करीब 75 हज़ार रुपये में दिया गया जो कि बाज़ार भाव से काफी कम है.

उन्होंने कहा कि मध्यप्रेश सरकार ने 8 जून 1998 में साडा बन्द कर दिया जबकि 13 जून 1998 को साडा के एकाउंट में  मुकेश गुप्ता ने चेक जमा किये. उन्होंने कहा कि साडा के लिए गए फैसले से नियमत: चैक नहीं लिया जा सकता है.

भूपेश ने ये खुलासा किया कि उसी ज़मीन को 2006 में 42 लाख में बेचा गया. उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है. भूपेश ने कहा कि साडा में गलत तरीके से भूखंड खरीदने के आरोप में उन्हें तत्काल पद से हटाना चाहिए और उनके खिलाफ आर्थिक अपराध का मामला दर्ज किया जाए.

इस मामले में महत्वपूर्ण है कि भूपेश बघेल ने ये खुलासा तब किया है जब ईओडब्ल्यू ने उनके खिलाफ ज़मीन की गड़बड़ी की एफआईआर दर्ज की है. इस विभाग के मुखिया खुद मुकेश गुप्ता हैं. अब भूपेश ने खुद ईओडब्ल्यू के मुखिया के खिलाफ खुलासे करके सनसनी फैला दी है.