रायपुर। दिल्ली की घटना पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सवाल उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में इतना बड़ा धमाका हो जाए और हम चुप बैठे रहें? आखिर जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। हम सबको अपने सुरक्षाबलों पर पूरा भरोसा है, लेकिन देश के नेतृत्वकर्ताओं के लिए देश की सुरक्षा प्राथमिकता ना होना देश के लिए चिंताजनक है।

भूपेश बघेल ने कहा है कि पुलवामा में 300 किलो RDX कहां से आया था? इसका जवाब अब तक नहीं मिला है। दिल्ली में हुए बम धमाके की खबर बेहद दुखद और चिंताजनक है। मृतकों की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें। उनके परिवारों के प्रति हम सब की संवेदना है। हम सब घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। इस कठिन समय में सरकार से सवाल पूछे जाएंगे और जवाब देना होगा।

इसे भी पढ़ें – हम पीड़ित परिवारों के साथ…दिल्ली में लालकिले के बाहर हुए ब्लास्ट पर राहुल गांधी ने जताया दुःख, अब तक13 की मौत, 30 से अधिक घायल