रायपुर- मंत्री की कथित सेक्स सीडी मामले में पीसीसी चीफ ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि- ‘ भूपेश बघेल न तो सीबीआई से डरता है और न ही जेल जाने से. झीरम घाटी में अपने नेताओं को खोने के बाद से ही डर समाप्त हो गया है. जब-जब लोकतंत्र का चीरहरण किया जाएगा, तो चट्टान बनकर भूपेश बघेल यूं ही सीडी लहराएगा’
दरअसल सेक्स सीडी मामले की जांच कर रही सीबीआई और सरकार की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर एक बार फिर अंतागढ़ खरीद फरोख्त कांड मामले की जांच की मांग करते हुए आॅडियो टेप की सीडी लहराई. पीसी लिए जाने के बाद एक के बाद एक किए गए कई ट्वीट में भूपेश ने सीधे सरकार पर जमकर हमला बोला. बघेल ने अपने पहले ट्वीट में मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा कि-
 
. जी, आज मैंने रायपुर भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर फिर से सीडी लहराई है. यह सीडी अंतागढ़ मामले की है. अब पुलिस आपकी, सीबीआई आपकी जेब में…तो करवाइये गिरफ्तार मुझे. करिए मुकदमा मुझ पर और सौंपिए जांच सीबीआई को. यह मेरी आपको खुली चुनौती है.
भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए चुनौती देते हुए कहा कि-
आज मैंने रायपुर भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर फिर से सीडी लहराई है. यह सीडी अंतागढ़ मामले की है. अब पुलिस आपकी, सीबीआई आपकी जेब में…तो करवाइये गिरफ्तार मुझे. करिए मुकदमा मुझ पर और सौंपिए जांच सीबीआई को. यह मेरी आपको खुली चुनौती है.