रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम विधानसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार-प्रसार कर वापस रायपुर लौट आए हैं. CM बघेल ने रायपुर मेें पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. CM ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार से बीजेपी शासन काल में किसानों को ठगा गया था, उसी तरह असम में भी ठगा गया है.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि असम में मेरी सभा के समय बिजली काट दी गई. जनरेटर से काम चलाना पड़ा. सीएम ने कहा कि कहा कि असम में छत्तीसगढ़ झारखंड और ओडिशा में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं. यहां के लोगों की तरह ही वहां के लोग सरल हैं. उनके बीच उनका हालचाल जाना संस्कृति को देखा.
असम के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे
CM ने कहा कि असम को भाजपा की सरकार ठगने काम की है. अब असम के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. हमने छत्तीसगढ़ में जो वादे किए उसे पूरा किया है. जिसे हम बता रहे हैं. उस पर लोगों का विश्वास बढ़ा है. इससे स्थिति साफ होती जा रही आने वाले समय मे गठबंधन की सरकार बनने वाली है.
राहुल गांधी के काफिले को रोकने की कोशिश
CM भूपेश ने कहा कि असम में कांग्रेस की सभाओं में व्यवधान पैदा किया जा रहा है. असम में मैं एक सभा को संबोधित कर रहा था, उस वक्त बिजली चली गई. जनरेटर से काम चलाना पड़ा. राहुल गांधी को चाय मजदूरों से मिलने जाना था. राहुल गांधी के काफिले को रोकने की कोशिश की गई. रेलवे का फाटक रोक दिया गया. क्योंकि की रेलवे के अधिकरियों को जाना था. वहां आधा घंटा रुकना पड़ा.
राहुल गांधी भी कार्यक्रम में होंगे शामिल
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने का बयान दिया. उन्होंने कहा कि 21 मार्च को कैबिनेट के सामने हम चौथी किश्त देंगे. राहुल गांधी भी कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. इसी दिन गोधन न्याय योजना के भी हितग्राहियों को पैसे दिए जाएंगे.
रमन सिंह किसानों के साथ षड्यंत्र कर रहे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के नेता हैं अच्छी बात है वह मिले. 60 लाख मीट्रिक टन चावल के लिए भी बात कर लेते. रमन सिंह प्रधानमंत्री जी से अगर उनसे यह बात नहीं की है, तो कोई औचित्य नहीं है.
रमन कर रहे किसानों के साथ षड्यंत्र
इसके अलावा उन्होंने कहा कि रमन सिंह यहां के किसानों के साथ षड्यंत्र कर रहे हैं. सीएम ने रमन सिंह के डेढ़ साल में किस्त देने के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि इससे भाजपा का दोगलापन दिखाई देता है. केंद्र में इनकी सरकार है, कहती है बोनस दोगे तो धान नहीं लेंगे.
रमन सिंह केंद्र में बोनस बताकर झूठ फैला रहे
सीएम बघेल ने कहा कि जब राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों को रकम दे रहे हैं, तो बोनस बता कर अड़ंगे डाल रहे हैं. रमन सिंह केंद्र में बोनस बताकर झूठ फैला रहे हैं. रमन सिंह को किसान समझ गए हैं. माफ नहीं करेंगे. 15 साल तक जनता को ठगते रहे हैं.
फिलहाल अन्य राज्यों से हमारी स्थिति अच्छी
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के बढ़ते मामले को लेकर भी सीएम बघेल ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल अन्य राज्यों से हमारी स्थिति अच्छी है, लेकिन देशभर में जिस प्रकार से आंकड़े बढ़ रहे हैं, वह चिंताजनक है. सावधानी बहुत जरूरी है. कोरोना को लेकर लापरवाही न करें.
नक्सली हथियार डाल दें, हम बातचीत करने को तैयार
नक्सलियों के द्वारा पत्र जारी करने और शांति की अपील किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं तो पहले से ही कह रहा हूं. भारत के संविधान पर विश्वास रखें. हथियार छोड़कर आएं हम बातचीत करेंगे. इसके अलावा सीएम बघेल ने स्मार्ट सिटी रायपुर के लिए केंद्र के द्वारा फंड रोके जाने पर भी बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 100 स्मार्ट सिटी बन पाई क्या आज तक केंद्र सरकार की नई स्मार्ट सिटी नहीं बना है.