रोहित कश्यप, मुंगेली। छत्तीसगढ़ में टूलकिट मामले को लेकर राजनीति की आग खूब धधक रहा है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ दर्ज एफआईआर के विरोध में प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुछ ऐसा कर डाला जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इसमें भाजपा कार्यकर्ता रमन सिंह जिंदाबाद की नारे लगाते-लगाते भूपेश बघेल जिन्दाबाद का नारा लगा डाला.

बताया जा रहा है कि ये वीडियो मुंगेली जिले के सेतगंगा मंडल का है. टूलकिट मामले में क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताफास्टरपुर थाना के सामने अपने शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दौरान भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लग गए. अब इस वीडियो को कांग्रेस के लोग सोशल मीडिया में शेयर कर तरह-तरह के कमेंट करने के साथ मजे ले रहे है.

इसे भी पढ़ें : सिलगेर घटना को अरविंद नेताम ने बताया निंदनीय, कहा- इसे टाल सकती थी पुलिस 

उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली अभिलाष सिंह का कहना है कि वीडियो में दिख रहे लोग भाजपाई हैं, जिसमे मंडल अध्यक्ष राकेश साहू, जिला पंचायत सदस्य मालिक राम सोनवानी समेत अन्य पदाधिकारी है. उनका कहना है कि वीडियो शेयर करने का मकसद यह नहीं है कि हम भाजपाइयों की मजाक उड़ा रहे है, बल्कि यह बात बताने की कोशिश कर रहे है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विपक्षी नेताओं के दिलो दिमाग पर किस तरह प्रभाव रखते है, और उनके दिलों में किस तरह राज करते हैं.

Read more : Class 12 Board Exam to be Announced at the Earliest, Said Union Education Minister 

यह एक मानवीय भूल

वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेष पाठक का कहना है कि यह एक मानवीय भूल है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जिंदाबाद के नारे लगाते लगाते पदाधिकारियों से गलती से यह वाक्य निकल गया. इसका ये मतलब नहीं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भाजपाइयों के दिलो में बसने लगे है. उनके तानाशाही रवैय्ये का विरोध वीडियो में भाजपा कर रही है, और आगे भी करती रहेगी.