लक्षिका साहू, रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी की कार्रवाई को लेकर सियासत गरमाई हुई है. पूर्व मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ महत्वपूर्ण साक्ष्य मिलने वाले ed की ट्वीट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एजेंसियाें पर देश में लोगों को प्रताड़ित और बदनाम करने का आरोप लगाया है. बघेल ने कहा, ये सिर्फ लोगों को बदनाम करते हैं. पूरे देश में ये एजेंसी यही काम कर रही. अभी तक चालान ही प्रस्तुत नहीं कर पाए. चालान प्रस्तुत कर बताएं कि क्या साक्ष्य मिला है.
निगमों में प्रशासक की नियुक्ति पर बघेल ने कहा – चुनाव से डर रही सरकार
छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में प्रशासक की नियुक्ति को लेकर भूपेश बघेल ने कहा, बहुमत के बल पर चुनाव को आगे बढ़ाने विधानसभा में संशोधन विधेयक लाकर पारित किया. अभी निगमों में प्रशासक बैठे हैं. एक महीने बाद पंचायतों का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा. वहां भी प्रशासक बैठेंगे. एक देश एक चुनाव की बात करते हैं. स्थानीय चुनाव नहीं करा पा रहे, चुनाव से सरकार डर रही है. बघेल ने कहा, चुनाव को आगे बढ़ाने का असंवैधानिक कृत्य भाजपा सरकार ने किया है. इससे स्पष्ट है कि ये लोग संविधान को नहीं मानते.
जब-जब चुनाव होता है तब रोहिंग्या का आता है मामला
घुसपैठियों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में जब-जब चुनाव होता है तब रोहिंग्या का मामला आता है. झारखंड के चुनाव में भी ये मामला आया. अब दिल्ली में चुनाव हो रहा है वहां भी रोहिंग्या का मामला आएगा. भाजपा इस मामले में सिर्फ राजनीति कर रही है. बांग्लादेशी घुसपैठियों पर भूपेश बघेल ने कहा, रातोरात घुसपैठिए कैसे गायब हो गए क्या..? बांग्लादेशी छत्तीसगढ़ कैसे आए..? ये लोग असम, बंगाल, उड़ीसा से होकर आते हैं. सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है. आज वहां हिन्दू सुरक्षित नहीं है, केंद्र सरकार कर क्या रही है..?
बघेल ने पूछा – केंद्र सरकार राज्य से कितना धान खरीद रही
धान खरीदी को लेकर भूपेश बघेल ने एक बार फिर सरकार को टारगेट किया. उन्होंने कहा, अब तक भारत सरकार कितना चावल लेगी यह क्लियर नहीं है. शायद इसलिए सरकार धान खरीदी से बचना चाह रही है इसलिए उपार्जन में देरी, बरदाना की परेशानी, टोकन की परेशानी, सब जानबूझकर किया जा रहा. देवभोग में 50% बारदाने किसान दे रहे. धान उठाव अभी भी नहीं हो रहे. टोकन के लिए किसान अभी भी परेशान हैं. भारत सरकार चावल लेगी की नहीं ये भी नहीं पता. पहले बता दिया जाता था, अब तक कुछ पता नहीं है. इससे धान ख़रीदी बेहद प्रभावित होती है. उन्होंने सवाल किया कि केंद्र सरकार आख़िर राज्य से कितना धान ख़रीद रही.
महतारी वंदन योजना को लेकर सरकार को घेरा
महतारी वंदन योजना को लेकर बघेल ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, महतारी वंदन योजना की पोल पट्टी तभी खुल गई थी जब पता लगा कि 10 महीने से सनी लियोन के खाते में पैसे जा रहे हैं. महासमुंद में किसी शासकीय कर्मचारी के परिवार के लोगों को पैसे मिल रहे हैं. अभी भी नहीं पता कि कितनी गड़बड़ियां इस योजना में हो रही है.
प्रदेश में महिला पुलिस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं
अपराध को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, मुझे सूत्रों से यह जानकारी है कि भिलाई के न्यू ईयर पार्टी में महिला पुलिस अधिकारी के साथ छेड़खानी हुई है. उस होटल को 12 बजे बंद कर दिया गया है. प्रदेश में अब महिला पुलिस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है. घर वापसी को लेकर जूदेव पदयात्रा करेंगे. इस पर बघेल ने कहा, घर वापसी सिर्फ़ दिखावा है. क्या इनके पास कोई रजिस्टर है. घर वापसी के बाद उन्हें किस जाति में मिलाया गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक