रायपुर।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि मीडिया समाज मे हो रही घटनाओं और मूलभूत समस्याओं को शासन-प्रशासन और आम जनता के सामने लाता है. मीडिया सरकार और समाज के बीच धुरी है. मीडिया की स्वतंत्रता हर परिस्थितियों में जरूरी है. जरूरी हमारे लिए कि मीडिया की आजादी को हम बचाये रखे.

उन्होंने कहा कि मीडिया के जारिये ही झीरम घाटी की सूचना देश-दुनिया को मिली है. आज का युग वैज्ञनिक युग है. हर व्यक्ति मोबाइल के जरिये सूचना से जुड़ा है. ऐसे में मीडिया समाज की घटनाओं को यदि सही रूप में सामने नही लाता है, तो समाज और देश पिछड़ जाएगा. जिस राज्य की मीडिया सशक्त है वहाँ की सरकार भी निष्पक्ष और पारदर्शी है. इसलिए हम सबका दायित्व है कि मीडिया की आजादी को हमें बचाये रखना होगा. छत्तीसगढ़ में मीडिया को और ज्यादा सशक्त बनाने हम पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने जा रहे हैं. इसकी शुरुआत हो गई है. जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू भी हो जाएगा.