रायपुर- सेक्स सीडी मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद पीसीसी चीफ भूपेश बघेल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया गया है. इधर जेल जाने के पहले बघेल ने कोर्ट परिसर में मीडिया से हुई बातचीत में सरकार पर जमकर निशाना साधा. बघेल ने कहा कि अंतागढ़ टेपकांड, बैंक घोटाला, नान घोटाला जैसे कई बड़े मामलों पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. झीरम नक्सल हमले के आरोपी आज तक खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं पकड़ा गया, लेकिन इस केस में कार्रवाई करने में तेजी दिखाई गई.

बघेल ने कहा कि पीएम मोदी को काला झंडा दिखाए जाने के बाद आनन-फानन में सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट पेश किया है. उन्होंने कहा कि मंत्री अमर अग्रवाल के घर कचरा फेंके जाने के मामले में कांग्रेसी नेताओं पर लाठी चलाई गई, तो अपराध दर्ज कर लिया गया. मेरे घर पर जूते, चप्पल, गोबर फेंके गए लेकिन आज तक कोई अपराध दर्ज नहीं हुआ. बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सीबीआई और पुलिस का दुरूपयोग कर रही है.

गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस को होने वाले नुकसान से जु़डे सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि इस गिरफ्तारी और इस कार्रवाई से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा. जनता खुद कांग्रेस की यह लड़ाई लड़ेगी. सीबीआई ने जिस तरह से कार्रवाई की, उसे जनता देख रही है. इस कार्रवाई के विरोध में जनता खुद लड़ाई लड़ेगी.

जेल में सत्याग्रह करेंगे भूपेश बघेल

इधर गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत पर जेल भेजे गए पीसीसी चीफ भूपेश बघेल जेल में सत्याग्रह करेंगे. सीबीआई कोर्ट में पेशी के दौरान बघेल ने वकील रखने से इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वह जेल चले जाएंगे, लेकिन बेल नहीं लेंगे.