रायपुर. घोटालों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार रमन सिंह पर निशाना साध रहे हैं. अब एक बार फिर प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले (Priyadarshini Bank scam) का जिन्न बाहर आ गया है. सीएम भूपेश ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो बैंक प्रबंधक उमेश सिन्हा के नार्को टेस्ट (narco test) का है.
इस वीडियो में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा करोड़ों रुपये के घालमेल का दावा किया जा रहा है. जारी वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत तत्कालीन गृह और सहकारिता मंत्री रामविचार नेताम, बृजमोहन अग्रवाल, तत्कालीन वित्त मंत्री अमर अग्रवाल के अलावा डीजीपी ओपी राठौड़ समेत अन्य अधिकारियों के साथ करोड़ों रुपयों की लेनदेन की बात कही गई है. कुल 19 करोड़ रुपये का लेनदेन वीडियो में बताया गया है.
सीएम समेत चार मंत्रियों को घूस !
वीडियो के मुताबिक 2007 में बैंक प्रबंधन और संचालक मंडल सदस्य ने 54 करोड़ रुपये से ज्यादा का घालमेल हुआ था. पुलिस और न्यायालय द्वारा जब बैंक प्रबंधक उमेश सिन्हा का नार्को टेस्ट कराया गया तो, उन्होंने खुलासा किया कि मामले को दबाने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री सहित कुल चार मंत्रियों को करोड़ो रुपये की घूस दी गई थी.
देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़ें :
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम