रायपुर. बीजापुर में चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशन में 22 नक्सलियों की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय सरकार को घेरा. इस मामले में उन्होंने सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, कांग्रेस सरकार में जो हुआ वह सबको मालूम है. हम मजबूती के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं. नक्सलवाद अंतिम सांस ले रहा है.

मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के बीच कोई सामंजस्य नहीं : बघेल
प्रेस कांफ्रेंस में भूपेश बघेल ने कहा, मुख्यमंत्री ने 22 नक्सली मारे जाने की बात कही. वहीं गृहमंत्री ने कहा कि संकल्प नाम से कोई आपरेशन नहीं चलाया गया. अब कह रहे 20 मारे गए. इसमें से 11 की पहचान कर ली गई. फिर कहते हैं 11 बचे, ऐसे में तो 9 बचना चाहिए. यदि 22 में से 11 की शिनाख्त हुई , फिर जो बचे उसमें 9 नक्सली तो बाकी दो कौन, फिर डेड बॉडी परिजनों को क्यों नहीं सौंप रहे. बघेल ने कहा, सारे आंकड़े गड़बड़ हैं. मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के बीच कोई सामंजस्य नहीं है. सरकार इसमें स्पष्टीकरण दें.
अंतिम सांस ले रहा नक्सलवाद : सीएम साय
वहीं भूपेश बघेल के बयान पर मुख्यमंत्री विष्णदेव साय ने कहा, कांग्रेस सरकार में जो हुआ वह देश और प्रदेश को मालूम है. जब से हम सरकार में आए हैं मजबूती के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं. नक्सलवाद अंतिम सांस से ले रहा है. सीएम साय ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री का संकल्प भी है कि मार्च 2026 को पूरे देश से नक्सलवाद को समाप्त करना है. जिस तरह से हमारे जवान लड़ रहे हैं, हमें पूरा भरोसा है संकल्प जरूर पूरा होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें