शिवम मिश्रा, रायपुर. रतनपुर दौरे से रवाना होने के पहले टिकट वितरण के बाद मची हलचलों को लेकर चर्चा की. साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा पत्र को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. भूपेश बघेल ने कहा, विपक्ष के लोग पहले घोषणा पत्र तैयार करते हैं, पर बीजेपी नहीं कर पाई. अमित शाह महाघोटालेबाज के नामांकन में गए, पर वहां लटकाने की बात नहीं की. घोषणा पत्र आने से पहले हमने जनता से 3 वादे किए हैं, जिसमे जातिगत जनगणना, 20 क्विंटल धान खरीदी, आवास देने के साथ कई घोषणाएं की हैं. आगे भी जनता के हिसाब से घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा.
संगठन में बिखराव को लेकर कहा भूपेश बघेल ने कहा, बहुत से लोगों की बात आती है पर हवाबाजी होती है. सच्चाई नहीं दिखती. अफवाहों में हमें ध्यान नहीं देना चाहिए.
वहीं राजेश मूणत के बयान को लेकर भूपेश बघेल ने कहा, आवास के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. सर्वे के लिए भी पत्र लिखा है, जिसमें 10 लाख लोग पात्रता रखते हैं. 50 लाख लोगों को आवास दिया जाएगा. उनके आरोप बेबुनियाद हैं.
7 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर भी सीएम बघेल का बयान सामने आया है. भूपेश बघेल ने कहा, एक्सरसाइज पूरी हो चुकी है, जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. आज या कल में बची हुई सीटों की घोषणा हो जाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें