रायपुर- कथित सेक्स सीडी कांड मामले में जेल भेजे गए पीसीसी चीफ भूपेश बघेल आज शाम तक जमानत पर रिहा हो सकते हैं. बघेल ने आलाकमान के निर्देश के बाद जमानत याचिका लगाए जाने पर अपनी सहमति दे दी है. बघेल के वकील की ओर से आज ही जमानत याचिका लगाई जाएगी. चर्चा है कि उन्हें दोपहर तक जमानत मिल सकेगी.
रायपुर सेंट्रल जेल में आज कांग्रेस के तमाम आला नेताओं ने भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हें बताया कि आलाकमान ने निर्देश दिया है कि वह जमानत के लिए याचिका लगाए. सांसद ताम्रध्वज साहू, नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव, सत्यनारायण शर्मा, राजेश तिवारी, गिरीश देवांगन समेत तमाम आला नेताओं ने भूपेश बघेल से मुलाकात कर कहा बताया कि आलाकमान चाहता है कि वह जमानत पर बाहर आकर यह लड़ाई लड़ें.
गौरतलब है कि सेक्स सीडी कांड मामले में भूपेश बघेल को सह आरोपी बनाया गया है. बघेल पर सीडी बांटने के आरोपों के चलते सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में उन्हें आरोपी बनाया है. सीबीआई कोर्ट में पेशी के दौरान भी भूपेश बघेल को जमानत याचिका लगाए जाने की पेशकश की गई थी, जिसे उन्होंने यह कहते ठुकरा दिया था कि वह निर्दोष हैं. बघेल ने कहा था कि मैंने कोई अपराध नहीं किया है, तो फिर किस बात के लिए जमानत याचिका लगाऊं. इसके बाद भूपेश बघेल को कोर्ट ने 8 अक्टूबर तक के लिए जेल भेज दिया था.