रायपुर. बिलासपुर में आज कांग्रेस का प्रदेशस्तरीय प्रदर्शन हुआ, जहां एक बार फिर कांग्रेस नेताओं के बीच अंतर्कलह की बानगी देखने को मिला. ग्रीन गार्डन मैदान में आयोजित वोट चोर, गद्दी छोड़ आमसभा में इशारों-इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नियमितीकरण का वादा नहीं निभाने पर कांग्रेस की हार वाले बयान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पर तंज कसा. वहीं दूसरी तरफ पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत को चमचों वाले बयान पर इशारों-इशारों में घेरा.
भूपेश बघेल ने इशारों-इशारो में सिंहदेव पर तंज कसते हुए मंच से कहा, मैं मंच पर बैठे नेताओं से कहना चाहता हूं कि अब मत बोलना कि हमारी सरकार ने काम नहीं किया इसलिए सरकार नहीं बनी. प्रदेश में वोट चोरी के कारण कांग्रेस की सरकार नहीं बनी है. बता दें कि हाल ही में टीएस सिंहदेव ने महासमुंद में हड़ताल में बैठे NHM कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा था कि नियमितीकरण का वादा पूरा नहीं कर पाया इसलिए कांग्रेस को की हार हुई.


वोट चोरी के खिलाफ जल्द हाइड्रोजन बम फूटेगा : भूपेश बघेल
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, जब राहुल गांधी ने तथ्यात्मक रूप से बताया तब फर्जी वोटर्स का पता चला. हम सब अब तक ईवीएम को ही दोष दे रहे थे. राहुल गांधी ने एटम बम फोड़ा है, जल्द फिर वोट चोरी के खिलाफ हाइड्रोजन बम फूटेगा. बघेल ने कहा, प्रदेश में खाद की कमी है, बिजली बिल बढ़ गया, स्कूल बंद कर दिया, कर्मचारियों के साथ बदसलूकी हो रही. प्रदेश की बीजेपी सरकार को कोई चिंता नहीं, क्योंकि उन्हें पता है कि वोट चोरी से सरकार बनती है, आपके वोट से नहीं. पीएम मोदी पेड़ कटवा रहे, रेल नहीं चल रही, रोजगार नहीं मिल रहा, लेकिन राहुल गांधी है, जो उन्हें बेनकाब कर रहे हैं. पीएम मोदी को झोला उठाकर जाना होगा. काम न होने से हमारी सरकार नहीं गई, वोट चोरी से हमारी सरकार नहीं बनी.
हमारे कार्यकर्ता किसी नेता के चमचे नहीं : शिव डहरिया
वाेट छोड़ गद्दी छोड़ कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने भी इशारों-इशारों में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत को घेर लिया. उन्होंने कहा, हमारे कार्यकर्ता कोई चमचा नहीं है. किसी नेता के चमचे नहीं हैं. सब कांग्रेस पार्टी के चमचे हैं. हमें अपने लोगों की आलोचना नहीं करनी चाहिए. हम सबको मिलकर पार्टी का काम करना होगा. बता दें कि प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व पर रविंद्र चौबे के बयान को लेकर कांग्रेस भवन में आयोजित जिलाध्यक्षों कह बैठक में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा था कि जिलाध्यक्ष और नेता अपने-अपने चमचों को संभालकर रखें. वरिष्ठ नेताओं के बयानों को अक्सर गलत तरीके से पेश किया जाता है और इसके लिए उनके “चमचे” जिम्मेदार होते हैं.
इधर भाजपा ने पूर्व मंत्री शिव डहरिया का वीडियो एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि पूरी कांग्रेस पार्टी ने मान लिया है कि इनके कार्यकर्ता चमचे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें