शिवम मिश्रा, रायपुर। हरेली पर अपने सरकारी निवास पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ वासियों को हरेली तिहार की बधाई देते हुए सरकार पर तंज कसा है. इस दौरान उन्होंने पुत्र चैतन्य के खिलाफ की गई कार्रवाई पर कहा कि इनके दिमाग में भूपेश बघेल का डर बसा हुआ है.

यह भी पढ़ें : VIDEO : आर्थिक नाकेबंदी के दौरान कांग्रेस नेताओं के बीच हुई तनातनी पर राधिका खेड़ा का तंज, कहा- आखिर सुशील आनंद के पास कौन सा वीडियो-फोटो है, जिससे…

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि उद्योगपति के ख़िलाफ बोलने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. हम तमनार का मुद्दा विधानसभा में अंतिम दिन उठाने वाले थे. मेरे पुत्र चैतन्य को जन्मदिन के दिन बिना नोटिस दिए द्वेषपूर्वक कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने कहा कि हमने जबसे होश संभाला देखा बाबू जी भी जेल गए. वो कहते थे कि जेल मेरा दूसरा घर है. मेरे पिता को जोगी सरकार ने जेल भेजा. उनकी सरकार चले गई. मुझे रमन सिंह ने जेल भेजा उनकी सरकार गई. अब मेरे बेटे को मोदी ने जेल भेजा है. इनकी भी डबल इंजन की सरकार गिर जाएगी. रणनीतिक ढंग से छत्तीसगढ़ के नेतृत्व को खत्म करने का प्रयास कर रहे है.

चैतन्य के गैरमौजूदगी पर भूपेश बघेल ने कहा कि त्योहार साल में एक बार आता है. चैतन्य रहता तो और अच्छा लगता, लेकिन केवल चैतन्य मेरा बेटा नहीं है. छत्तीसगढ़ की पूरी जनता मेरा परिवार है. बलौदाबाजार एसपी-कलेक्टर दफ्तर आगजनी मामले में कांग्रेस के सतनामी नेताओं को जेल में डाला गया. सतनामी समाज को सरकार ने डराने का प्रयास किया है. इसी मामले में विधायक देवेंद्र यादव को भी 6 महीने के लिए जेल भेज दिया गया. अब सतनामी समाज के लोग प्रदर्शन करने से डरेंगे, क्योंकि उन्हें जेल भेज कर डराया गया है.

उन्होंने कहा कि बस्तर में उद्योगपति को घुसने से हमने रोका, तो बस्तर की आवाज को दबाने का काम किया गया. कवासी लखमा को जेल भेज दिया गया. अब बेटे चैतन्य बघेल को पकड़ा गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने परिवार और मित्रों के साथ बड़े ही धूमधाम से त्योहार मना रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार भोली-भाली जनता को धोखा देने में उतर आई है. छत्तीसगढ़ के जंगलों को कटा जा रहा है. एक पेड़ माँ के नाम कर पूरा जंगल उद्योगपति को सौंपा जा रहा है. पूरे जंगल को सौंपने का षड्यंत्र चल रहा है. जिसका हम पुरजोर विरोध करते है. हम आज हरेली के दिन संकल्प लेते है. छत्तीसगढ़ को उजड़ने नहीं दिया जाएगा.