रायपुर। धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच का विरोध बढ़ता चला जा रहा है. मुद्दे पर 13 नवंबर को केंद्र सरकार पर दबाव बनाने दिल्ली कूच करने से पहले भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट के जरिए भविष्य की रणनीति स्पष्ट कर दी है.
भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में साहित लुधियानवी के शेर – हम अमन चाहते हैं मगर जुल्म के खिलाफ गर जंग लाजमी है तो फिर जंग ही सही – का जिक्र किया है. इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भूपेश बघेल धान खरीदी की राशि को लेकर अब केंद्र सरकार के दो हाथ करने की दिशा में आगे बढ़ चुके हैं.
हम अम्न चाहते हैं मगर ज़ुल्म के ख़िलाफ़
गर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही– साहिर लुधियानवी
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 6, 2019