रायपुर. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के दावेदारों का दिल्ली से बैठक कर रायपुर पहुंचने का सिलसिला शुरु हो चुका है. रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे भूपेश बघेल का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. भूपेश से कुछ देर पहले ही ताम्रध्वज साहू रायपुर पहुंच चुके हैं. वहीं टीएस सिंहदेव औऱ चरणदास महंत अभी भी दिल्ली से वापस नहीं आए हैं. सभी नेताओं का अलग-अलग ही दिल्ली से आना हो रहा है. महंत भी अकेले ही 10.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे.
इस दौरान एयरपोर्ट पर भूपेश बघेल ने कहा कि हाईकमान के ऊपर सबने विश्वास व्यक्त किया है. अंतिम फैसला विधायक दल की बैठक में होगा. सीएम को लेकर किसी तरह से कोई रेस नहीं है. बैठक में मुख्यमंत्री पद का ऐलान कर दिया जाएगा.
वहीं दिल्ली से रायपुर एय़रपोर्ट पर सबसे पहले ताम्रध्वज साहू पहुँचे थे, वो सुबह की पहली फ्लाइट से छत्तीसगढ़ पहुंच गए थे. एय़रपोर्ट पुर ताम्रध्वज ने कहा- मैं कभी सीएम की रेस में नहीं था.
बता दें कि रायपुर के राजीव भवन में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जहां बैठक के दौरान ही 12 बजे मल्लिकार्जुन खड़गे और पीएल पुनिया मुख्यमंत्री पद का ऐलान करेंगे.