रायपुर| तेंदूपत्ता घोटाले के आरोप से घिरी भाजपा सरकार की पहले सफाई आई. अब भाजपा संगठन ने भी इस मामले को लेकर मोर्चा संभालते हुए भूपेश बघेल करारा पलटवार किया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को तेंदुपत्ता संग्राहक विरोधी बताते हुए कहा कि राज्य सरकार के जनहितैषी कार्यों को कांग्रेस नापसंद करती है और वनवासियो की खुशियां भूपेश बघेल को बर्दाश्त नही हो रही है. अपने शासनकाल में दंतेवाड़ा से तेंदुपत्ता की पूरी कमाई नक्सलियों के लिये छोड़ने वाले भूपेश बघेल हमको बोल बच्चन ना दे.
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने भूपेश बघेल को अच्छे चिकित्सक की सलाह लेने की राय दी है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन और ऐसे ही भूपेश बघेल अनर्गल आरोप लगाते रहे तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ सकता है । सुबह अखबार में अपनी बकवास पड़ने की बीमारी के चलते प्रतिदिन प्रेस वार्ता करना पड़ रहा है । यह बहुत ही गंभीर बीमारी है और हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि उन्हें जल्द स्वस्थ करे अन्यथा एक होनहार नेता यु ही बीमारी का शिकार हो जाएगा.