रायपुर- कुरूदडीह के किसानों के बहाने हो रही भूपेश-रमन की मुलाकात पर सवाल उठे, तो पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने दो टूक जवाब दिया और कहा कि मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह से कभी भी उनकी सेटिंग नहीं हो सकती। लोगों को ये गलतफहमियां दूर कर लेनी चाहिए। दरअसल चर्चा हो रही थी कि ईओडब्ल्यू में एफआईआर दर्ज होने और कुरूदडीह में 77 एकड़ जमीन पर परिजनों द्वारा कब्जा किए जाने की प्रमाणिकता सामने आने के बाद भूपेश बघेल मुख्यमंत्री से मिलकर सुलह कर सकते हैं। बघेल ने कहा कि वे अपनी किसी समस्या को लेकर सीएम से मिलने नहीं जा रहे, बल्कि किसानों की समस्या को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात का वक्त मांगा था।
भूपेश बघेल ने आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री से होने वाली उनकी मुलाकात में मीडिया को शामिल किया जाए। मीडिया की मौजूदगी में ही सीएम से उनकी मुलाकात कराई जाए।
जब भूपेश ने ली चुटकी
जोगी कांग्रेस के नेताओं से सीएम हाउस में हुई मीटिंग पर चुटकी लेते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि अपने करीबी और घर के लोगों मुख्यमंत्री हाउस में मिल रहे हैं। हमे मिलने के लिए दफ्तर बुलाया गया है। मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। बघेल ने कहा कि हम तो वैसे भी गैर हैं।