रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान की अगली कड़ी में आज गरियाबंद जिले के राजिम विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आमजनों से संपर्क और संवाद के साथ भेंट-मुलाकात कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे. वहीं आमजनता की समस्याओं पर उनसे सीधे बातचीत करेंगे. साथ ही विभिन्न संगठनों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को जानेंगे.

इसे भी पढ़ें : भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी : कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने किया मतदान, एक लाख 95 हजार से ज्यादा मतदाता आज चुनेंगे अपना विधायक

गौरतलब है कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आमजनता को प्रदेश के मुखिया से सीधे बातचीत करने का अवसर मिलता है. निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11.30 बजे कुम्हारी मिनी स्टेडियम से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर सुबह 11.55 बजे गरियाबंद जिले की विधानसभा राजिम के विकासखण्ड छुरा के मिनी स्टेडियम पहुंचेंगे और वहां 12 बजे से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री दोपहर 1.40 बजे छुरा से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे फिंगेश्वर के कॉलेज ग्राउण्ड पहुंचेंगे और दोपहर 2.45 बजे से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री शाम 4.45 बजे फिंगेश्वर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 5 बजे कॉलेज ग्राउण्ड स्टेडियम राजिम पहुंचेंगे और शाम 6 बजे से राजिम में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे.

इसे भी पढ़ें : भानुप्रतापपुर उपचुनाव : मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह, 9 बजे तक 18 फीसदी वोटिंग, भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम ने पत्नी संग पोलिंग बूथ पहुंचकर किया मतदान

Gujarat Election का दूसरा चरण : 93 विधानसभा सीटों के लिए हो रही वोटिंग, 833 उम्मीदवार मैदान में, बूथों पर लगी लंबी कतारें, PM मोदी ने भी किया मतदान

CG NEWS : जिला जेल की दीवार फांदकर दो कैदी फरार

CG NEWS : नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, हादसे में टीआई की मौत