रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल की गिरफ्तारी को लेकर मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज में भारी आक्रोश है. मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ने आज बैठक कर सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया, और भूपेश बघेल को तत्काल रिहा करने की चेतावनी दी. इस संबंध मे पदाधिकारियों ने बताया कि अगर भूपेश बघेल को रिहा नहीं किया जाता तो 1 अक्टूबर से जेल भरो आंदोलन किया जाएगा.

बता दें कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का मुख्य संरक्षक है. राजनीति के साथ सामाजिक सेवा में बघेल का बराबर भागीदारी रहती है. जैसे ही समाज के लोगों को मुख्य संरक्षक की गिरफ्तारी की बात पता चली, समाज के लोग आक्रोशित हो गए.

इसके बाद भूपेश बघेल की रिहाई को लेकर छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की केंद्रीय कार्यकारिणी, पदाधिकारी एवं राजप्रधानों की बैठक आज तात्यापारा स्थित कुर्मी बोर्डिंग में की गई. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष रामकुमार सिरमौर ने की. जिसमें पीसीसी अध्यक्ष एवं पाटन विधायक को जेल भेजे जाने पर मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ने भारी आक्रोश व्याप्त किया. बैठक में सर्वसम्मति से सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया.

यह भी निर्णय लिया गया कि  भूपेश बघेल को तत्काल जेल से बाहर नहीं किया गया तो 1 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन की जाएगी. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी. यह जानकारी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ रामकुमार सिरमौर ने दी.

आज के बैठक में सरंक्षक सीताराम वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवती सिरमौर, उपाध्यक्ष शारदा वर्मा, अर्जुनी राजप्रधान नरेंद्र कश्यप, राजप्रधान पलारी देवकराम वर्मा, राजप्रधान चंदखुरी कामता प्रसाद वर्मा, राजप्रधान रायपुर राज नर्मदा वर्मा, पूर्व राजप्रधान आरएस मनु, केंद्रीय महिला अध्यक्ष सरिता वर्मा, केंद्रीय युवा अध्यक्ष नूतन कुमार बंछोर, कार्यकारिणी के केद्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित थे.