रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल चौथी बार पदयात्रा करने जा रहे हैं. पदयात्रा की शुरुआत माँ बमलेश्वरी से आशीर्वाद लेकर होगी. 13 नवंबर को डोंगरगढ़ से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष 90 किलोमीटर की यात्रा पर निकलेंगे. 5 दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष डोंगरगढ़ से भिलाई तक की यात्रा करेंगे. इस यात्रा के दौरान उनके साथ कार्यकर्ताओं की भीड़ भी होगी. हर जगह से कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कांग्रेस अध्यक्ष के साथ जुड़ते जाएंगे. पदयात्रा का समापन 18 नवंबर को भिलाई के सुपेला चौक में एक सभा के साथ होगी. इस सभा में कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया मौजूद रहेंगे.

खास बात ये है कि भूपेश बघेल की पदयात्रा धार्मिक नगरी से शुरू होकर इस्पात नगरी में होगी. 90 किलोमीटर की इस पदयात्रा में भूपेश बघेल जनहित से जुड़े 11 मुद्दों को उठाएंगे. इसमें रमन सरकार और मोदी सरकार में जनता के साथ किए गए छल, वादाखिलाफी सहित कई मुद्दे शामिल हैं.  यह यात्रा एक तरह से पंचायाती राज अभियान का हिस्सा है. कांग्रेस इंदिरा गांधी जन्मशताब्दी वर्ष मना रही है. लिहाजा इंदिरा जन अधिकार के तहत पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. भूपेश बघेल की इस यात्रा में कुल 5 पड़ाव होंगे. जिसमें वे पहले दिन 13 नवंबर को 12, 14 नवंबर को 17, 15 नवंबर को 8, 17 नवंबर को 16 और 18 नवंबर को 13 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे.

पदयात्रा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल रास्ते वालें गाँव में हर दिन एक से दो नुक्कड़ सभा करेंगे. 18 नवंबर को भिलाई के सुपेला चौक में सभा का सपमान होगा. इसमें कांग्रेस प्रभारी पुनिया सहित प्रदेश के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इस पदयात्रा से पहले भूपेश बघेल महतारी न्याय यात्रा बिलासपुर से रायपुर तक 120 किलोमीटर, किसान न्याय यात्रा बलौदाबाजार से रायपुर तक 80 किलोमीटर, जगदलपुर से कोण्डागांव जन अधिकार यात्रा 80 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं.