रायपुर. कांग्रेस विधायक दल ने आज भूपेश बघेल को अपना नेता चुन लिया है. भूपेश बघेल सोमवार को साइंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल होंगे. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.
लल्लूराम डॉट कॉम से बात करते हुए आईजी दीपांशु काबरा ने बताया कि भूपेश बघेल के शपथ ग्रहण समारोह में कई वीवीआईपी आ रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आना कंर्फम हो गया है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी आएंगे. वहीं कई राज्यों के कांग्रेस के बड़े नेता साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे. आगे उन्होंने कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा की सारी व्यवस्था कर ली गई है.
नेता चुने जाने के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद मंत्रिमंडल का स्वरूप तय होगा. पहले कैबिनेट में धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए, बोनस का प्रस्ताव पारित किया जाएगा. इसके साथ ही झीरम कांड की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाएगी. उन्होंने कहा कि झीरम एक राजनीतिक षड्यंत्र था. इसकी सच्चाई सबके सामने आना चाहिए.