रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट से छेड़छाड़ हुई है. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर दी है. ट्वीट के साथ उन्होंने लिखा है कि दुष्प्रचार एक ऐसा माध्यम है जिसमें न समय लगता है, न धन और न सामर्थ्य। महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री को मेरे द्वारा दी गई बधाई को एक नौजवान साथी द्वारा फोटोशॉप करके किया गया यह पोस्ट प्राप्त हुआ है. मैं उनसे बस इतना कहना चाहूँगा कि यह भाजपा शासित प्रदेश नहीं है. इसलिए आपकी अभिव्यक्ति की आज़ादी का पूर्णतः सम्मान है लेकिन कृपया झूठ और दुष्प्रचार को दूर रखें। आप सकारात्मक आलोचना करें मैं आपका स्वागत करूँगा. कोई असहमति हो या सुझाव देना हो, तो भी हमें बताएँ. आपके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आपका- भूपेश बघेल.
दरअसल भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बधाई देते हुए उनकी तस्वीर पोस्ट की थी. उनके इसी पोस्ट पर शरारती तत्वों ने छेड़-छाड़ कर उद्धव ठाकरे की तस्वीर के आगे लिख दिया- नाथूराम गोडसे देशभक्त है. जबकि सच्चाई ये है कि ऐसा कुछ लिखा ही नहीं गया था. इसी का जवाब देते हुए भूपेश बघेल दो ट्वीट किए हैं.